69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार विशेष सचिव और परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को 24 सितंबर को दोपहर 2:00 उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापति मामले की सुनवाई करेंगे गौरतलब है कि नोटिस का जवाब ना देने पर आयोग के उपाध्यक्ष ने 7 जुलाई को भर्ती पर रोक लगाने का आदेश दिया हालांकि के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शनिवार को 69 शिक्षकों में शिक्षामित्रों के पदों को छोड़कर 31601 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरे करने का निर्देश दिया। अभ्यर्थियों ने पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए आयोग में याचिका दायर कर रखी है।