सीतापुर: म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक का आयोजन किया गया। शर्मागुट के जिला संयोजक गया प्रसाद मिश्र ने कहा की शिक्षकों के मूल अभिलेखों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज कर उन्हें वहां पर सत्यापित कराना खतरे से खाली नहीं है। यदि किसी भी शिक्षक के मूल अभिलेख गायब हो गए या खो गए तो उसका भविष्य अंधकार मय हो सकता है। विद्यालयवार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जांच टीम आकर के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के सामने मूल अभिलेखों से छाया प्रतियों का मिलान करके उसे सत्यापित कर ले ताकि शिक्षकों के मूल अभिलेखों की सुरक्षा हो सके। शिक्षक नेता दीन मोहम्मद रिजवी ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक मनोहर लाल शुक्ला, संयोजक सुशील पांडेय, सह संयोजक पंकज श्रीवास्तव, सदस्य सुभाष चंद्र गुप्त सहित शिक्षक गण बैठक में मौजूद रहे। इस संबंध में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है इस मांग पत्र को उच्च अधिकारियों तक प्रेषित कर दिया जाएगा।
Related Posts
19 अध्यापको की सेवा समाप्त की गईं। बीएसए की रिपोर्ट पर डीएम ने की कार्यावाही
RECOGNIZED EDUCATIONAL BOARDS / COUNCILS – IN INDIAN EDUCATION SYSTEM
1. BOARD OF INTERMEDIATE EDUCATION (ANDHRA PRADESH)VIJAYAWADA, D. No. : 48-18-2/A, NagarjunanagarOpp. NTR Health University, Vijayawada-8FAX: 0866-2970056, Website: www.bieap.gov.inEmail: bie.andhra@ap.gov.in 2. BOARD OF…