नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS- National Institute of Open Schooling) ने बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया है। कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें संस्थान द्वारा जल्द ही जारी की जाएंगी और एनआईओएस की आधिकारिक साइट nios.ac.in पर उपलब्ध कर दी जाएंगी। बता दें कि थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर दोनों को स्थगित कर दिया गया है।ये परीक्षाएं 17 जुलाई, 2020 से निर्धारित की गई हैं, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस भी जारी हुआ है। इसमें लिखा है कि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक (थ्योरी) की सार्वजनिक परीक्षा कोरोना संकट के कारण स्थगित कर दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए NIOS वेबसाइट www.nios.ac.in, www.sdmis.nios.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
NIOS ने 24 मार्च, 2020 से कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं निर्धारित की थीं लेकिन महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बाद, परीक्षा स्थगित कर दी गई थीं। बाद में तारीखों को संशोधित किया गया था और जुलाई में परीक्षा फिर से निर्धारित की गई थी, जिसे फिर से स्थगित कर दिया गया है। नई तारीखें जारी होने के तुरंत बाद, प्रवेश पत्र सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।