उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल कल सीनियर और सीनियर सेंकडरी एग्जाम्स 2020 के रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) / अलिम (सीनियर सेकेंडरी)/कमिल/फाज़िल की परीक्षा दी हो, वे मदरसा बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in. पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सूत्रों की मानें तो 23 जून 2020 को हुयी उत्तर प्रदेश दरसा एजुकेशन काउंसिल की मीटिंग में यह तय हुआ था कि काउंसिल के एनुअल एग्जामिनेशन 2020 का रिजल्ट 30 जून को डिक्लेयर किया जाएगा लेकिन कुछ कारणों से रिजल्ट आज घोषित नहीं हो पा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स इस साल यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. पिछले साल यूपी बोर्ड मदरसा परीक्षा 2019 में कुल 206337 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे लेकिन इनमें से करीब 40911 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी थी.
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवायी जाएगी। परिषद की बैठक में यह भी तय हुआ है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मदरसों के बच्चों की समुचित सुरक्षा के साथ शिक्षा के उपायों पर अन्य बोर्ड के प्रयासों के साथ तालमेल बैठाकर कार्यवाही की जाए। जब तक लाकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं होता है और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं मिलती है तब तक आनलाइन शिक्षा के साधनों का प्रयोग करते हुए पठन-पाठन हो।
मदरसों में आनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें और धार्मिक शिक्षा के विषयों के साथ मोबाइल एप विकसित करवाया जाए ताकि मदरसों को आनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अलावा स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन पत्र मंगवाकर उनका निस्तारण करवाया जाए।