Publish Date:Sun, 21 Jun 2020 09:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा : नए सत्र के लिए स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच अभिभावक किसी परेशानी में न फंसे इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है। अब से सभी निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड, स्कूल की वेबसाइट और प्रवेश पुस्तिका में अनिवार्य रूप से स्कूल की मान्यता पंजीकरण संख्या लिखनी होगी।
शिक्षा विभाग का मानना है मान्यता पंजीकरण संख्या प्रकाशित होने के बाद अभिभावकों को यह जानकारी होगी की जिस स्कूल में वह बच्चों का दाखिला करे रहे हैं, वह मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसके लिए अभिभावकों को सीबीएसई की वेबसाइट www.ष्ढ्डह्यद्गड्डद्घद्घ.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर स्कूल की मान्यता पंजीकरण संख्या के माध्यम से उसकी जानकारी हासिल हो सकेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो पूर्व में ऐसे मामले सामने आए हैं जब विद्यालय की मान्यता न होने की वजह से अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश लेने से पहले स्कूलों को मान्यता संख्या विभिन्न स्थानों में प्र में प्रकाशित करनी होगी। ऐसा न करने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
साभार जागरण