अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की एक दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन संपन्न

< *आज दिनांक 10अगस्त 2025 अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उ॰प्र॰ की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक नेहरू युवा केंद्र रुमी दरवाजा चौक लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुंदर शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के सभी मंडलों एवं जिलों केशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शिक्षकों की अनेकों समस्याओं पर चर्चा एवं परिचर्चा हुई। जिसमें आफलाइन स्थानांतरण का आदेश तत्काल जारी करने,प्रधानाचार्य के पद पर आरक्षण लागू कराने, ऐसे शिक्षक जो पुरानी पेंशन में सम्मिलित हुए इन सभी शिक्षकों के एनपीएस अकाउंट में जमा धनराशि को जीपीएफ अकाउंट में स्थानांतरित कराया जाए। इसके अतिरिक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता संवर्ग के सभी शिक्षकों की चयन वेतनमान निर्धारण में त्रुटि पूर्ण वेतन निर्धारण की प्रक्रिया के करण अनेकों शिक्षकों की भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।तथा सभी शिक्षकों पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में तथा आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गई तथा प्रदेश के सभी संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को संगठन में जोड़कर संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया । शिक्षक मा के द्वारा 26 अगस्त को सभी जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय पर उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपेंगे। यह संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक व शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्याओं का निराकरण कराए जाने का निश्चय किया गया इस बैठक में प्रदेश महामंत्री डॉ बृजेश कुमार भारतीय, कोषाध्यक्ष जयपाल शास्त्री व जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर छोटेलाल, डॉ राम अवतार , सुनील कुमार प्रसाद ,रामदेव जी मंडल कोऑर्डिनेटर आगरा मंडल कोऑर्डिनेटर मिर्जापुर मध्य प्रदेश कुमार गौतम मंडल कोऑर्डिनेटर अयोध्या डॉक्टर रविंद्र कुमार ग्रेसियस बरेली मंडल कोऑर्डिनेशन महेंद्र पाल सागर देवीपाटन मंडल कोऑर्डिनेटर रजनीश गौतम आदि शिक्षक कौन है उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किया तथा संगठन को अत्यधिक मजबूत बाजार बनाने का संकल्प किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *