
आज संयुक्त मजदूर संघ जनपद अंबेडकरनगर के बैनर तले महात्मा ज्योतिबा फुले की 132 वी पुण्यतिथि श्री अरुण कुमार यादव प्रवक्ता के नेतृत्व में ग्राम निमटिनी मे मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री परशुराम पटेल अधिवक्ता जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर ने किया ,इस अवसर पर नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर के प्रवक्ता रविंद्र कुमार सिंह यादव और सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही के सहायक अध्यापक उमेश कुमार और चंद्रदीप प्रजापति उपस्थित थे, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को रविंद्र कुमार ग्रेसियस मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा अयोध्या मंडल ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि उनका संगठन महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से ट्रस्ट बनाकर गरीब बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए मदद करेगा, जिला मंत्री श्री राजित राम ने महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान की प्रशंसा करते हुए समाज को अग्रणी बनाने में उनकी अहम भूमिका का उल्लेख किया, श्री शिवचरन सहायक अध्यापक महात्मा गोविन्द साहब इंटर कॉलेज ने कहा कि समाज में स्त्री शिक्षा की अलख जगाने वाले एकमात्र महात्मा ज्योतिबा फूले हैं उनके योगदान को समाज सदैव याद रखेगा, श्री रमाकांत सहायक अध्यापक लोकमान्य तिलक स्मारक इंटर कॉलेज नरियाव ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में महात्मा ज्योतिबा फुले का बहुत बड़ा योगदान था, इस अवसर पर श्री आलोक कुमार सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य ने माता सावित्रीबाई फुले की योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने की मांग किया कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री परशुराम पटेल ने प्रबुद्ध जनों को आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी महात्मा ज्योतिबा फुले की बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करें श्री अरुण कुमार यादव ने कहा कि छात्रों को प्रेरित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मदद करना उनका एकमात्र उद्देश्य वह इसके लिए हर स्तर पर प्रयास कर गरीब छात्रों को प्रोत्साहन करेंगे