जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लंबित वेतन भुगतान की समस्या को अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेश के बावजूद कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों द्वारा वेतन बिल ना भेजे जाने पर चिंता व्यक्त किया और अद्यतन वेतन भुगतान की मांग की , पदाधिकारियों ने आगे बताया की 5 सितंबर जो समय सीमा श्रीमान अपर जिला अधिकारी अंबेडकर नगर के द्वारा प्रबंधक और प्रधानाचार्य के द्वारा लिया गया था , वह समय सीमा समाप्त हो चुका है संगठन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अंबेडकर नगर पर 13 सितंबर से शिक्षक धरना करने के लिए बाध्य होंगे शिक्षक महासभा के जिला संयोजक श्री अरुण कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों की दयनीय स्थिति के बावजूद विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य वेतन बिल ना भेजकर शिक्षकों के साथ अन्याय पूर्ण और मनमानी रवैया अपना रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान लेना चाहिए , शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष राम चेत ने बताया कि संगठन के प्रयासों का परिणाम है कि अब तक 32 विद्यालयों का वेतन पाप हो चुका है 11 विद्यालयों का वेतन पास होना बाकी है इस अवसर पर शिक्षक महासभा के मंडली अध्यक्ष रविंद्र कुमार ग्रेसियस शिव बालक रामनरेश अखिलेश कुमार रामबली कमल नारायण प्रदीप कुमार संजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे
Related Posts
देश की 75 फीसदी विद्यालयों के शौचालय में सफाई नहीं-कैग
कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर जारी की गई बेसिक शिक्षक भर्ती सूची
The Intermediate Education Act, 1921
The Intermediate Education Act, 1921 (U.P. Act No. 2 Of 1921 As Amended Upto Date) UP176 Received the assent of…