Related Posts
सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार पुनरीक्षण पर एल0टी0 ग्रेड / प्रवक्ता के पदों पर कार्यरत शिक्षकों के वेतन चयन / प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत होने पर वेतन निर्धारण के संबंध में
केन्द्र पुरोनिधानित योजना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों का सुदृढ़ीकरण (13 डायट्स) तथा एस0सी0ई0आर0टी0 के फील्ड हास्टल विस्तार हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनावर्तक मद के अन्तर्गत अनुदान संख्या-83 में कुल रू0 196.86 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
मण्डलीय /जनपदीय कार्यालयो को वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग आहूत करने हेतु लाइंसेस
मण्डलीय शासन, विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सतत समीक्षा करना उनको समयान्तर्गत लागू करने के लिए पुष्टित व्यवस्था है। इसी क्रम में राज्य स्तर द्वारा समय-समय. पर. जनपदस्तरीय अधिकारियों की. समीक्षा बैठक की जाती है।