राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। दोनों ही कक्षाओं के प्रवेश पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जो भी छात्र इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वह अपना प्रवेश पत्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा।
NIOS Hall Ticket 2022: इस तारीख को होगी परीक्षा
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च, 2022 से लेकर 26 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अहम दस्तावेज हैं। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय और परीक्षा से जुड़ीं अहम जानकारियां दी गई हैं। परीक्षा के दौरान इनका पालन करें। उम्मीदवार अपने साथ में एक वैद्य पहचान पत्र भी साथ रखें।
NIOS Hall Ticket 2022: कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे NIOS Practical hall ticket 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।