सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के आवेदन पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि दो दिन और बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के अनुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑफलाइन आवेदन को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। वेबसाइट पर फॉर्म देखकर अभ्यर्थियों को अपनी सूचनाएं आठ जनवरी तक सत्यापित करने को कहा गया था। इसे बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना नाम न होने की शिकायत कर रहे थे। इसी के चलते चयन बोर्ड ने तारीख बढ़ाई है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में 31 जनवरी तक चयन प्रक्रिया पूरी होनी है।
Related Posts
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पीजीटी परिणाम विज्ञापन संख्या-02/2016 )
Vigyapti (10.07.2020) || CIVICS || Vigyapti (09.07.2020) || HOME SCIENCE || PHYSICAL EDUCATION || PSYCHOLOGY || SOCIOLOGY || MUSIC INSTRUMENTAL || AGRICULTURE || BIOLOGY || LOGIC || GEOGRAPHY || EDUCATION || URDU || MUSIC…