मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि उनके अब तक के कार्यकाल में साढø़ेÃ चार लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं और इनमें से किसी भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। मुख्यमंत्री ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में नवनियुक्त ३३ सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कहा कि पिछले साढøÃ़े चार साल में राज्य सरकार ने शासकीय नियुक्तियों को पारदर्शी तरीके से संपन्न किया है। लगभग साढÃø़े चार लाख नौजवान अब तक प्रदेश में अलग–अलग विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं और एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता‚ क्योंकि सभी पदों पर नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की गई है॥। मुख्यमंत्री ने कहा कि २००२ से लेकर २०१७ के बीच जितनी नियुक्तियां शासकीय विभागों या निजी क्षेत्र में नहीं हुई होंगी‚ उससे कई गुना अधिक नियुक्तियां सिर्फ इन साढÃे चार वर्षों में हुई हैं। इसके लिए किसी भी अभ्यर्थी को कहीं सिफारिश कराने की जरूरत नहीं पड़़ी और जहां कहीं भी हमें थोड़़ी भी भनक लगी‚ उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई। अगर यह पूरी श्रम शक्ति ईमानदारी से काम करने में लग जाए तो कोई कारण नहीं है कि हम दूसरी पायदान पर खड़़े उत्तर प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने में कहीं पीछे रह जाएंगे॥। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभियंताओं से कहा कि उनकी भूमिका अपने विभाग की छवि को बेहतर बनाने की होनी चाहिए। राज्य के विकास प्राधिकरणों ने बहुत अच्छा काम करके दिखाया है। यह काम आज से पांच–१० साल पहले भी हो सकता था‚ लेकिन कार्य करने की या तो इच्छाशक्ति नहीं थी या तकनीक जानकारी नहीं थी या फिर लोगों के दिलों दिमाग में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका था कि वह आमजन को तबाह करके अपने घर को भरने में ज्यादा रुचि ले रहे थे। ॥ गाजीपुर में सड़क दुर्घटना *पर सीएम ने जताया शोक॥ द लखनऊ (एसएनबी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गÃाजीपुर जिले में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने पीडि़त परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया कराये जाने के निर्देश दिया है। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत अहिरौली च^ी गांव के पास सुबह लगभग सात बजे राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक सहित सात लोगों की मौत हो गयी। –पेज ११॥ द४.५० लाख नियुक्तियों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता॥ द४.५० लाख नियुक्तियों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता॥–qqq-2