लखनऊ (एसएनबी)। डीएलएड प्रशिक्षण–२०२१ के आनलाइन आवेदन एवं चयन/प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही मेरिट के आधार पर आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कराये जाने तथा डीएलएड प्रशिक्षण–२०२१ के आनलाइन आवेदन एवं चयन/प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है॥। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि सचिव‚ परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र‚ प्रयागराज से आनलाइन आवेदन के लिए एकीकृत रूप से विज्ञापन प्रकाशित करना १५ जुलाई‚ आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करने/आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारम्भ तिथि २० जुलाई‚ २०२१ (अपराह्न से)‚ आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि १० अगस्त‚ आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि ११ अगस्त‚ आनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि १२ अगस्त होगी। अभ्यर्थियों के वर्गवार/ श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्प के क्रम में एनआईसी लखन> द्वारा संस्थान आवंटित करने के लिए काउंसलिंग का प्रथम चरण १८ से ३० अगस्त तक निर्धारित किया गया है॥। निर्देश के अनुसार काउंसलिंग के प्रथम चरण के अन्तर्गत आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्यवाही करना‚ प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना सम्बन्धित संस्थान द्वारा वेबसाइट पर ६ सितम्बर तक अपलोड कराना होगा। प्रशिक्षण का प्रारम्भ ७ सितम्बर से होगा। अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में यदि सीटें अवशेष रह जाती हैं‚ तो रिक्त सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्प के क्रम में एनआईसी लखन> द्वारा संस्थान आवंटित करने को काउंसलिंग का द्वितीय चरण १३ से २४ सितम्बर तक होगा। द्वितीय चक्र में आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्यवाही करना तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर २८ सितम्बर तक अपलोड किया जाना होगा। द्वितीय चक्र में प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण २९ सितम्बर से निर्धारित किया गया है। ॥
Related Posts
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र योजना के अन्तर्गत संविदा पर कार्यरत शिक्षामित्रों के संविदा पर करने हेतु अधिकतम आयु सीमा के सम्बन्ध में
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर मिशन गौरव पोर्टल तैयार
: नया शैक्षिक सत्र मिशन गौरव के नाम होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2021 में गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण…
माध्यमिक शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय पांडये को निलंबित करने का आदेश
योगी ने तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय पांडये को निलंबित करने का आदेश दिया है, जो आधिकारिक कर्तव्यों का ठीक…