नई दिल्ली (एसएनबी)॥। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अचानक छात्र–छात्राओं से वर्चर्ुअली बात कर उन्हें जीवन में सफलता का मूलमंत्र दिया और साथ ही परीक्षा को लेकर किसी तनाव में न रहने एवं जीवन में सेवा के भाव से भी किसी न किसी कार्य से जुडने का आह्वान किया। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा रद्द करने के लिये पीएम का आभार व्यक्त किया। ॥ सीबीएसई की कक्षा १२ की बोर्ड़ परीक्षाएं रद्द किये जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को छात्र–छात्राओं से एक वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया था। इस संवाद के दौरान अचानक प्रधानमंत्री भी कुछ देर के लिये जुड़़ गये और छात्रों से उनके अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना महामारी से लेकर उनकी शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों से बात की। प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि महामारी के कठिन समय में लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामा है और हमारा संकल्प है कि हमें मिलकर आगे बढ़øना है॥। उन्होंने छात्रों से पूछा किया परीक्षा रद्द होने के बाद अब वह अपना समय कैसे बितायेंगे। उन्होंने छात्रों से सेवा के भाव से किसी ना किसी कार्य से जुड़ने का आह्वान किया और २१ जून को योग दिवस के अवसर पर योग करने का संदेश उन्हें देने के साथ साथ पर्यावरण से जुडन तथा पर्यावरण के क्षेत्र में कुछ करने का संदेश दिया। ॥ प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि वह कभी भी परीक्षाओं को लेकर तनाव में न रहें। उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों के हित में ही परीक्षा रदद करने का निर्णय लिया है। छात्र–छात्राओं के साथ हुई प्रधानमंत्री की इस बातचीत की पहले से कोई योजना नहीं थी‚ अचानक ही प्रधानमंत्री बैठक से जुड़ गये। ॥ जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं ने परीक्षा की माकिटंग को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात की। प्रधानमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया कि सीबीएसई के छात्रों की क्षमताओं को बहुत ही वस्तुनिष्ठ मानदंडों को ध्यान में रखते हुए परिणाम जारी किया जाएगा। ॥ द छात्रों ने परीक्षा रद्द करने को जताया पीएम का आभार॥
Related Posts
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फल तैयार करने की प्रक्रिया के संबंध में बैठक शनिवार को होगी शिक्षा निदेशालय में
निजी क्षेत्र में 75 % आरक्षण का हरियाणा सरकार का निर्णय
: हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को अमली जामा पहनाने की तैयारी पूरी कर ली…