लखनऊ(एसएनबी)। प्रदेश सरकार ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड–१९ से संक्रमित होकर बाद में जान गंवाने वाले कार्मिकों के परिजनों को नए नियम से ३० लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा–निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए सभी मंडलों में १–१ नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। योगी सरकार ने पहले ही आर्थिक सहायता देने के नियमों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी थी और मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इसके तहत निर्वाचन ड्यूटी से ३० दिन के भीतर कोविड पॉजिटिव व नॉन पॉजिटिव होकर मृत्य होने पर आश्रितों को आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार ने कैबिनेट बाइ सकÙर्लेशन यह निर्णय लिया था। ॥ प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चÙनाव व मतगणना संबंधी ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए थे। कई कर्मियों की मौत हो गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों के मÙताबिक कार्मिक के चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने व ड्यूटी से घर वापस पहचने तक कोरोना से मौत पर मुआवजे की व्यवस्था है। पर चÙनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित हÙए कर्मियों की मृत्यÙ कई दिन बाद तक हÙई है। ऐसे में चÙनाव के दौरान संक्रमित होकर बाद में जान गंवाने वाले अधिकतर कर्मियों के परिजन के आवेदन पर सहायता राशि मंजूर नहीं की जा रही थी। अब यह अड़चन दूर हो गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी १८ मंडलों में ११ नोडल अफसर बनाए गए हैं। जिन अफसरों को नोडल अफसर बनाया गया है उनमें आगरा के लिए अक्षय पटेल‚ अलीगढ़ सÙश्री तÙहीन राय‚ अयोध्या अश्वनी कÙमार‚ आजमगढ़ डॉक्टर प्रीती सिंह‚ बरेली सÙशील कÙमार‚ बस्ती माहिम‚ चित्रकूट प्रभात चंद्र अवस्थी‚ गोंडा रितेश शर्मा‚ गोरखपÙर ओपी मणि‚ झांसी शिवानी‚ कानपÙर संजय चौहान‚ लखन> संतोष कÙमार‚ मेरठ सÙश्री सÙनीता सिंह‚ मिर्जापÙर मो. तारिक‚ मÙरादाबाद मनोज कÙमार‚ प्रयागराज जितेंद्र कÙमार‚ सहारनपÙर अजय कÙमार और वाराणसी प्रशांत कÙमार प्रमÙख हैं॥।
Related Posts
अपने EPFO अकाउंट से एक लाख रूपये तक निकाल सकते हैं.
अगर आप भी पीएफ अकाउंट में पैसा जमा कराते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप अपने EPFO अकाउंट…
मत बंटने से हिंदी नहीं बन पाई देश की राष्ट्रभाषा
हिंदी हमारे देश की राजभाषा है मगर संविधान का मसौदा तैयार करते वक्त इसे राष्ट्रीय भाषा बनाने की मांग जोर-शोर…