कानपुर (एसएनबी)। अगर ८ जून तक अभिभावक दो माह (अप्रैल और मई) का शुल्क जमा नहीं करते हैं तो निजी स्कूल इसके बाद न तो ऑनलाइन पढ़øाई कराएंगे और न ही अपने शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को वेतन ही देंगे। यह निर्णय कानपुर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है। ॥ एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूल प्रदेश सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर छात्रों और अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हैं लेकिन अभिभावकों द्वारा शुल्क जमा करने में जरा भी रुûचि न लेने से विद्यालयों में वेतन का संकट उत्पन्न हो गया है। बैठक में सुझाव दिया गया कि अगर विद्यालयों में अभिभावक ८ जून तक दो माह (अप्रैल व मई २०२१) का शुल्क जमा नहीं कराते हैं तो आगे किसी भी प्रकार की सुविधा छात्रों या अभिभावकों को नहीं दी जाएगी। इस सुझाव का समर्थन करते हुए एकमत से निर्णय लिया गया कि अगर शुल्क नहीं तो ऑनलाइन कक्षा नहीं और वेतन भी नहीं। बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि वह किसी भ्रम में न रह कर छात्रों के हित में विद्यालयों का सहयोग करें। बैठक में मनमोहन सिंह‚ अजीत अग्रवाल‚ बलविन्दर सिंह‚ अमरप्रीत सिंह‚ सचिन चित्रांशी‚ रोहित जायसवाल‚ सुबोध कटियार‚ पुनीत द्विवेदी‚ सौरभ सचान‚ करम चोपड़़ा और भावुक कपूर आदि थे। ॥
Related Posts
सीटेट पर्चा लीक के बाद डीएलएड पर्चा लीक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं 12वीं टर्म 1 परिणाम 16 फरवरी 2022 को घोषित नहीं किए जाएंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि 10वीं 12वीं टर्म 1 परिणाम 16 फरवरी 2022 को…
तदर्थ शिक्षकों के फेर में चयन बोर्ड में फंसी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में कई वर्ष से शिक्षण कार्य कर रहे पांच हजार तदर्थ शिक्षक शिक्षिकाओं…