मंडलीय उप शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में 29 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। अनुपस्थित प्रधानाचार्य श्री विष्णु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोढ़री एवं श्री गांधी इंटर कालेज मालटारी का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए प्रबंधक के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा के वीडियो कांफ्रेंसिग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया कि जूम एप लोड करके ऑनलाइन शिक्षण का कार्य कराया जाए। स्मार्ट फोन की उपलब्धता पर डाटा बेस का बुकलेट दो प्रति में तैयार कर एक प्रति विद्यालय में रखी जाए और दूसरी प्रति डीआइओएस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त विद्यालय कक्षावार पीटीए की बैठक आयोजित कराकर कार्यवृत्ति की सूचना उपलब्ध कराएं। अद्यतन डाटा बेस की सूचना कुल 97 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में से मात्र नौ विद्यालय एवं वित्तविहीन 644 विद्यालय में से मात्र छह विद्यालयों ने उपलब्ध कराई है। सूचना न उपलब्ध कराने वाले 88 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक के माध्यम से प्रधानाचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा गया और 638 वित्तविहीन विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही स्मार्टफोन, टीवी की उपलब्धता का डाटाबेस न तैयार करने वाले विद्यालय, मानव संपदा पोर्टल पर फीडिग कराए जाने के लिए आवश्यक प्रपत्र न उपलब्ध कराने वाले और प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र न उपलब्ध कराने वाले विद्यालयों की माह जुलाई का वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
इस लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं, ये ओपेरा न्यूज़ के विचारों को नहीं दर्शाता