लद्दाख के ड्रुक पद्म कार्पो (Druk Padma Karpo School) स्कूल को इसकी स्थापना के दो दशक से अधिक समय के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित सीबीएसई संबद्धता मिल सकती है. क्योंकि लंबे समय के बाद जम्मू और कश्मीर बोर्ड से इसको मंजूरी मिल गई है. इस स्कूल को रैंचो के स्कूल के नाम से भी जाना जाता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के संबद्धता मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को संबंधित राज्य बोर्ड से ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ की आवश्यकता होती है. विदेशी स्कूलों को संबंधित देश में संबंधित दूतावास या भारत के वाणिज्य दूतावास से इसी तरह के दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
आमिर खान की 2009 में आई फिल्म ‘‘3 इडियट्स” में दिखाए जाने के बाद प्रसिद्धि पाने वाला ये स्कूल वर्तमान में जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) से संबद्ध है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिंगूर आगमो ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम कई सालों से अपने स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे पास सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा है. उत्कृष्ट परिणाम रिकॉर्ड है. पाठन-पाठन के नए तरीकों पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं. इसके बावजूद हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला.”