प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई को होगा। शासन द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में निर्देश मिलने के बाद रविवार देर शाम इसकी तारीख जारी कर दी गई। लखनऊ विश्व विद्यालय (लविवि) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन को सुनिश्चित करते हुए उतर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी।