मण्डलीय /जनपदीय कार्यालयो को वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग आहूत करने हेतु लाइंसेस
मण्डलीय शासन, विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सतत समीक्षा करना उनको समयान्तर्गत लागू करने के लिए पुष्टित व्यवस्था है। इसी क्रम में राज्य स्तर द्वारा समय-समय. पर. जनपदस्तरीय अधिकारियों की. समीक्षा बैठक की जाती है।