प्राइवेट नौकरी से पहले पीसीएस फिर आईएएस तक का सफर तय कर चुकी आईएएस सुरभि श्रीवास्तव की कहानी आपको जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. कानपुर की रहने वाली सुरभि ने अपने तीसरे प्रयास में साल 2023 में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास किया. 2020 में नौ महीने प्राइवेट जॉब करने के पास उन्होंने ठाना कि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी. जिसके बाद उन्होंने पहले साल 2022 में पीसीएस की परीक्षा पास की. इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग कानपुर देहात में ही मिली थी।
छह महीने तक पीसीएस अधिकारी बन की इंटरव्यू की तैयारी रावतपुर कानपुर की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव ने तीसरे प्रयास में 2023 की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी. डीपीएस कल्यानपुर से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हासिल की. इसके बाद एचबीटीआई कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. साल 2022 में उनका चयन पीसीएस में हुआ और वह दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बन गईं. इनकी पहली पोस्टिंग 30 अक्टूबर 2023 को कानपुर देहात में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के रूप में हुई. इस बीच वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करती रहीं. छह महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा का इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई.