धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस 14 लाख से शुरू

मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) को नीता अंबानी ने साल 2003 में स्थापित किया और यह स्कूल शिक्षा और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस स्कूल की वाइस चेयरपर्सन हैं, इस बात पर गर्व करती हैं कि DAIS अपने छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। इस स्कूल का नाम भारत के प्रतिष्ठित दिग्गत उद्योगपति और मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी के नाम पर रखा गया है।

यानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को IGCSE, ICSE और IBDP प्रोग्राम की मदद से शानदार शिक्षा प्रदान करता है। यह स्कूल शिक्षा से बढ़कर बच्चों के संपूर्ण विकास और उन्हें अच्छा इंसान और परिपक्व नागरिक बनाने पर केंद्रित है।2024 शैक्षणिक वर्ष में, DAIS की फीस किंडरगार्टन के लिए ₹1,400,000 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए ₹2,000,000 तक रही है। इस फीस में किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म और परिवहन जैसी ज़रूरी चीजें भी शामिल हैं। स्कूल जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप और आर्थिक मदद भी देता है।

 

ग्रेड

 

सालाना फीस (रुपये में)

LKG से 7वीं कक्षा तक

 

1,70,000

 

8वीं से 10वीं कक्षा तक

5,90,000

 

11वीं और 12वीं कक्षा की फीस

9,65,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *