बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्कूलों के लिए बेहद सख्त आदेश

उत्तर प्रदेश में BSA ने स्कूलों के लिए बेहद सख्त आदेश जारी किए हैं। ये सिर्फ बच्चो और शिक्षकों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि खुद अधिकारी भी लपेटे में आए हैं। यूपी के संभल जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अलका शर्मा ने जिले के सरकारी स्कूलों के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। जिसके मुतााबिक शिक्षक-शिक्षिका एक दूसरे को बहन जी और गुरूजी कह कर बात करेंगे। साथ ही छात्रों को छात्राएं भैया कहेंगी।

जूते पहनकर क्लास में एंट्री नहीं

Basic Shiksha Adhikari द्वारा जारी आदेशों में ये चीजें भी शामिल हैं-

  • जूते पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। जूते बाहर छोड़ने होंगे।
  • स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए यूनिफॉर्म जरूरी होगी।
  • टीचर्स भी जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ सकेंगे।
  • बच्चे भी टीचर्स को बहनजी, दीदी या गुरुजी कहेंगे।
  • स्कूल टाइम में टीचर्स तंबाकू, गुटका, बीड़ी जैसी नशे की चीजों का सेवन नहीं करेंगे।
  • प्लास्टिक बंद करने पर भी जोर दिया गया है। कहा गया है कि स्कूल में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
  • इसके अलावा बच्चों को टीचर से गुड मॉर्निंग की जगह ‘नमस्ते’ या ‘जय’ हिंद कहना होगा।

बीएसए के अनुसार तो इस बदलाव से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और एक-दूसरे का सम्मान बढ़ेगा। वहीं, जय हिंद बोलने से राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ेगी। आदेश जारी करने की तारीख 10 जुलाई दर्ज है। आदेश में बीएसए ने यह भी कहा है कि निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी हेडमास्टर की कुर्सी पर नहीं बैठेगा।बीएसए के अनुसार जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह पत्र जारी किया गया है। और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के यह आदेश पालन करने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) का भी कहना है कि पत्र मिल गया है और इस पर अमल शुरू करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *