स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1217 पदों पर निकाली भर्ती
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली HLL लाइफकेयर में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के अंतर्गत अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर सहित कई पद भरे जाएंगे।इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। HLL लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :
- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी।
- कम से कम आठ साल का अनुभव।
- या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी और कम से कम छह महीने का अनुभव।
डायलिसिस टेक्नीशियन :
- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स और सात साल काम का अनुभव।
- या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। या बीएससी और पांच साल का अनुभव।
- डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी करने का दो साल का अनुभव।
जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :
इस पद के लिए उपरोक्त सारी योग्यता समान है। सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन :
सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक साल का अनुभव।
आयु सीमा :
अधिकतम 37 साल।
2. इंडियन आर्मी में 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी
सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।