नीट यूजी परीक्षा 2024 के नतीजे रिलीज होने के बाद से जो विवाद शुरू हुआ था वो अभी तक नहीं थमा है. सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी के खिलाफ दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. अभी तक का अपडेट ये है कि परीक्षा रद्द नहीं की गई है और 1563 स्टूडेंट्स के लिए फिर से एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. ये वे कैंडिडेट्स हैं जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. एनटीए ने इस मामले में पहले भी कहा था कि ये मुद्दा 24 लाख स्टूडेंट्स का न होकर 1563 स्टूडेंट्स का है जिन्हें टाइम के कंपनसेशन के तौर पर अतिरिक्त अंक दिए। नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन केवल ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए फिर से किया जाएगा. 23 जून को एग्जाम है जिसके एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. एनटीए ने इन कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट रिलीज की तारीख 30 जून तय की है. हालांकि ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव हो सकता है. बेहतर होगा कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET विजिट करते रहें.
नीट यूजी 2024 री-एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को फिर से फीस नहीं देनी होगी. इस बारे में जारी नोटिस में शुल्क के बाबत कोई जिक्र नहीं किया गया है. पुराने शुल्क के आधार पर ही कैंडिडेट्स फिर से परीक्षा देंगे. हालांकि इस पूरे मामले में गलती कैंडिडेट्स की तरफ से नहीं हुई है इसलिए उनका शुल्क देना नहीं बनता है.