अम्बेडकर नगर।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रिश्वत लेकर ऑडिट कराने का लगा आरोप।इलाहाबाद से आडिट टीम आई थी प्रत्येक विद्यालय से सुविधा शुल्क लेकर ऑडिट कराया गया जिसने रिश्वत नहीं दी उसके विद्यालय का ऑडिट नहीं हुआ। रिश्वत कलेक्ट करने में लेखाकार का नाम आ रहा है रिश्वत न देने वाले विद्यालयों का वेतन पास करने से इनकार कर दिया। राष्ट्रीय सुभाष इंटर कॉलेज सैदही के कर्मचारी वेतन पास कराने आया था परंतु लेखाकार मैडम ने कहा कि आपके विद्यालय में ऑडिट नहीं कराई इसलिए आपके विद्यालय का वेतन पास नहीं किया जाएगा। जिस के बाद बाबू और लेखाकार में कहा सुनी हो गई इसी तरह यह प्रकरण आम जनता के सामने आ गया। बाबू ने बताया की पत्रावली लेखाकार के यहां जमा की गई थी पैसा नहीं दिया था इसलिए आडिट नहीं कराया। सुनने में आया है कि प्रत्येक विद्यालय ₹12000 की वसूली की गई है जिन विद्यालयों ने पैसा नहीं दिया उनका ऑडिट नहीं हुआ और ऑडिट टीम वापस चली गई। अब वह विद्यालय जिनका ऑडिट नहीं हुआ उनका वेतन यह कहकर रोका जा रहा है कि जब तक आप पैसा नहीं देंगे तब तक आपका ऑडिट नहीं होगा और जब तक ऑडिट नहीं होगा तब तक अध्यापकों कर्मचारियों का वेतन पास नहीं किया जाएगा। जिले के अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।