आज लोगों के पास निवेश के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन जब भी सुरक्षित भविष्य की बात आती है तो निवेशक आज भी भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न जीवन बीमा पॉलिसी पर ही भरोसा करते हैं। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि LIC की पॉलिसी लेने पर न केवल इंश्योरेंस कवर मिलता है, बल्कि निवेशक अपने भविष्य के लिए भी अच्छी खासी रकम जोड़ लेते हैं। वैसे तो LIC की कई लंबी और छोटी अवधि की पॉलिसी है, जिनमें सुरक्षित निवेश किया जा सकता है, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में, जिसमें आप सिर्फ 160 रुपए का निवेश करके करीब 23 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास पॉलिसी के बारे में –
नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस LIC Investment
LIC की न्यू मनी बैक पॉलिसी दरअसल एक तरह की नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो कि निवेशकों को गारंटीड रिटर्न और बोनस भी देती है। एलआईसी की इस पॉलिसी की विशेषता यह है कि बीमाधारक के प्रति पांच साल के मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
ऐसे मिलते में 160 रुपए के निवेश पर 23 लाख
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि एलआईसी की ये पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है। इसमें बीमा धारक को ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगाता है। एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत यदि बीमाधारक 25 साल तक रोज 160 रुपए का निवेश करते हैं तो 25 साल बाद बीमाधारक को 23 लाख रुपए की एक बड़ी रकम मिल जाती है। साथ ही बीमाधारक को हर पांच साल बाद 20 फीसदी मनी बैक राशि भी मिलती है। इस प्लान में बीमाधारक को हर पांचवें साल यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 20 फीसदी मनी बैक मिलेगा।
13 से 50 वर्ष की उम्र की बीच कर सकते हैं निवेश
LIC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस पॉलिसी को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसके अलावा इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेशकों को बोनस भी दिया जाता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सीडेंटल मौत का लाभ भी मिलेगा।Posted By: Sandeep Chourey