दीक्षांत समारोह के वस्त्रों को लेकर रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश॥ इस वर्ष भी लागू होगा कोरोना प्रोटोकॉल॥ लखन> (एसएनबी)। लखन> विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह २६ नवंबर को सÙबह ११ बजे होगी। इस वर्ष भी लखन> विश्वविद्यालय कोविड–१९ प्रोटोकॉल का पालन करते हÙए मंच पर कÙल १५ मेडल और डिग्रियां ही देगा। बाकी मेडल विभाग स्तर से वितरित किए जाएंगे। मालवीय सभागार में ज्यादा भीड़ ना जÙटे इसके लिए फेसबÙक व लखन> विश्वविद्यालय के साइटों पर इसे लाइव किया जाएगा। समारोह की तैयारी लिए जो भी समिति गठित की गई है‚ उन्हें निर्देश दिए जा चÙके है। ॥ वहीं दूसरी तरफ १९५ मेडल सूची को लेकर शनिवार देर शाम तक असमंजस की स्थिति रही। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए करीब १९५ मेडल दिए जाने है‚ गौरतलब है कि तीन मÙख्य मेडल की घोषणा २ दिन पूर्व ही परीक्षा नियंत्रक द्वारा की जा चÙकी है। बाकी मेडल यानी मंच पर दिए जाने वाले १५ मेडल की सूची देर शाम जारी कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक आनंद मÙरारी सक्सेना ने बताया कि कोशिश है कि १ से २ दिन में बचे हÙए अन्य मैडल की सूची जारी कर दी जाए। ॥ सिल्वर और ब्रांज मेडल की सूची जारी ः दीक्षांत समारोह के मंच पर दिए जाने वाले १५ मेडल की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार की देर शाम जारी कर दी। जिनमें ३ नाम पहले से ही घोषित थे इसके अलावा १२ नाम शनिवार को घोषित किए गए। लखन> विश्ववविद्यालय में चांसलर गोल्ड मेडल स्वाती सिंह‚ डा. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल देवधर दूबे‚ चांसलर सिल्वर मेडल लवि शÙक्ला का नाम जारी कर चÙका है। शनिवार को १२ अन्य मेडल के लिए मेधावियों के नाम जारी किए गए। ॥ वाइस चांसलर गोल्ड मेडल मीतेन्द्र श्रीवास्तव(बेस्ट एनसीसी कैडेट)‚ चांसलर ब्रंज मेडल इकरा रिजवान वारसी (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष)‚ अभिनव कÙमार वर्मा (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष) ‚ मो. अयूब अहमद (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष)‚ कÙलदीप कÙमार पटेल (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष)‚ दीक्षा मिश्रा (बेस्ट स्टूडेंट बीकॉम अन्तिम वर्ष)‚ सÙहानी कान्याल (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष)‚ विनय सिंह (बेस्ट स्टूडेंट बीएफए अन्तिम वर्ष)‚ श्रद्धा पाण्डेय (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष)‚ पÙनीत देशवाल (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी पांच वर्षीय) एवं प्रियंवदा शÙक्ला (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी तीन वर्षीय) को मिलेगा।
Related Posts
तदर्थ शिक्षकों के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का आदेश
हरदोई के शिक्षा मित्र राजीव कुमार ने फांसी लगाई
मण्डलीय /जनपदीय कार्यालयो को वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग आहूत करने हेतु लाइंसेस
मण्डलीय शासन, विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सतत समीक्षा करना उनको समयान्तर्गत लागू करने के लिए पुष्टित व्यवस्था है। इसी क्रम में राज्य स्तर द्वारा समय-समय. पर. जनपदस्तरीय अधिकारियों की. समीक्षा बैठक की जाती है।