राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। चूरू जिले के कोलासर गांव के एक निजी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। बच्चा सातवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस के अनुसार बच्चा होमवर्क कर के स्कूल नहीं गया था, जिससे नाराज शिक्षक ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। शिक्षक ने बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर लात-घूंसों से मारा।
इस कारण बच्चे की नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया । इस पर पिटाई करने वाला शिक्षक ही बच्चे को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घाषित कर दिया। बच्चे के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह पास के ही गांव का रहने वाला है। बच्चे गणेश के पिता ने बताया कि जिस मार्डन पब्लिक स्कूल की वारदात है, वह आरोपित शिक्षक के पिता बनवारी लाल का है।