केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर में कराने की योजना बना रहा है। बोर्ड की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। हालांकि, बोर्ड ने अभी इन परीक्षाओं की तिथि तय नहीं की है। सीबीएसई ने कहा है कि इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
इसके साथ ही सीबीएसई ने इस साल कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया। बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के लिए होने वाली इन परीक्षाओं के फॉर्म 13 से 20 अगस्त के बीच भरे जाएंगे। एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं न देने वाले छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षाओं के फॉर्म भी इसी अवधि में भरे जाएंगे।
CIRCULAR FOR REGULAR CANDIDATES
Sub: Online submission of forms by Regular Candidates of Class-XII & Class –X, Compartment
Examination – September 2020
See Link: https://t.co/rjtIwJLcCg@DrRPNishank @HRDMinistry @PIB_India @SanjayDhotreMP @DDNewslive @PTI_News @Ak