Thursday, March 28, 2024
Secondary Education

सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 एवं सहायक वन सरंक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा -2021 के एक केंद्र में बदलाव

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आगामी 24 अक्तूबर को वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ  सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 एवं सहायक वन सरंक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा -2021 के एक केंद्र में बदलाव किया है जबकि एक केंद्र में आंशिक संसोधन किया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक इटावा जनपद में अनुक्रमांक 119995 से 135311 तक के अभ्यर्थियों के लिए एचएमएस इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, नियर नौरंगाबाद चौराहा, स्टेशन रोड, इटावा के केंद्र में आंशिक बदलाव कर एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज नियर नौरंगाबाद चौराहा, स्टेशन रोड इटावा को केंद्र बनाया गया है।

साथ ही अनुक्रमांक 021035 से अनुक्रमांक 026670 के अभ्यर्थियों के लिए पूर्व में डॉ.केएन काटजू इंटर कॉलेज, 558 खलासी लाइन, बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे, कीडगंज प्रयागराज को केंद्र बनाया गया था। अब इस परीक्षा केंद्र को बदलकर नवील महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, बैरहना, ग्रीन स्वीट हाउस के सामने वाली गली, प्रयागराज कर दिया गया है। अब अनुक्रमांक 021035 से अनुक्रमांक 026670 के अभ्यर्थियों की परीक्षा इस केंद्र पर होगी। 

आज जारी हो सकता है प्रवेश पत्र 
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सहायक विभिन्न विषयों के लिए आचार्य पद की लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को दो पालियों में सुबह नौ से 11 बजे तक दूसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे के बीच संपन्न होगी। आयोग बृहस्पतिवार को वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर सकता है। 30 अक्तूबर को पहली पाली में बीएड, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, एग्री एक्सटेंशन, एग्री इकोनॉमिक्स, बॉटनी, शारीरिक शिक्षा आदि विषयों की और दूसरी पाली में कॉमर्स, संस्कृत, भूगोल, प्राणिविज्ञान आदि विषयों की लिखित परीक्षा होगी। 

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *