विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को शिक्षक दिवस के दिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित करने के लिए कहा है। यूजीसी ने एक अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को यह निर्देश दिया है। आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों से कहा है कि वे पांच सितंबर के दिन मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस समारोह पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में वेबिनार आयोजित करें। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी।