सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने जारी किया आदेश,जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई के लिए दिया निर्देश,राजसिंह इण्टरमीडिएट कालेज बेलहरी का मामला
जिले के जयसिंहपुर ब्लॉक स्थित राजसिंह इण्टरमीडिएट कालेज बेलहरी में अधियाचन के आधार पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 के नियम 13(5)के अन्तर्गत चयन बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या 6973/460/2022 अधियाचन 2021-22, 13 फरवरी के विभिन्न सूची क्रमांक के संदर्भ में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक विभिन्न श्रेणी के चयनित छह अभ्यर्थियों का समायोजन सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने तदर्थ अध्यापक के कार्यरत होने के कारण निरस्त कर दिया है।
यह हैं प्रशिक्षित स्नातक के छह शिक्षक जिनका समायोजन हुआ निरस्त:
राजसिंह इण्टर कालेज बेलहरी जयसिंहपुर में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक अनिल कुमार मौर्य सामाजित विज्ञान सामान्य श्रेणी को तदर्थ अध्यापक विवेक कुमार सिंह के कार्यरत होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। इस कारण समायोजन निरस्त समझा जाए। इसी प्रकार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कला सामान्य श्रेणी चयनित अभ्यर्थी विकास चन्द्र तिवारी को तदर्थ शिक्षक दीपक सिंह के कार्यरत होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। विकास चन्द्र तिवारी का समायोजन निरस्त कर दिया गया है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संस्कृत अनुसूचित जाति में चयनित अभ्यर्थी राकेश कुमार गौर को तदर्थ अध्यापक बन्द्रीनाथ के कार्यरत होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक जीव विज्ञान अन्य पिछड़ा वर्ग में चयनित अभ्यर्थी अरविन्द कुमार प्रजापति को तदर्थ अध्यापक संजय कुमार तिवारी के कार्यरत होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। इसी प्रकार प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान अन्य पिछड़ा वर्ग में चयनित अभ्यर्थी अभिमन कुमार यादव को तदर्थ अध्यापक शिवेन्द्र सिंह के कार्यरत होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। इसके अलावा प्रवक्ता इतिहास सामान्य श्रेणी में चयनित अभ्यर्थी रजनीश कुमार सिंह की ओर से राजसिंह इण्टरमीडिएट कालेज बेलहरी में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। उनका भी समायोजन निरस्त कर दिया गया है