Friday, April 19, 2024
Secondary Education

विवादों में आने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी के भाई ड़ा. अरुण कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

लखनऊ (एसएनबी)। विवादों में आने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी के भाई ड़ा. अरुण कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात थे। इसकी वजह तो उन्होंने व्यक्तिगत बतायी‚ लेकिन अभी भी इस मामले को लेकर आरोपों का सिलसिला नहीं थम रहा है। दूसरी ओर राजभवन में शिकायत के बाद अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता ने कुलपति को पूरे तथ्यों के साथ राजभवन तलब किया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष खास तौर पर आम आदमी पार्टी हमलावर है॥। मिली जानकारी के मुताबिक ड़ा. अरुण कुमार द्विवेदी बुधवार को कुलपति को सम्बोधित अपना इस्तीफा विवि प्रशासन को सौंप दिया और इसकी वजह उन्होंने व्यक्तिगत बतायी‚ लेकिन बाद में मीडि़या से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री उनके भाई पर आरोप लगने से वह आहत थे और उन्होंने पद छोड़़ने का निर्णय लिया। उनके लिए नौकरी से ज्यादा परिवार महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर सिद्धार्थ विवि के कुलसचिव ने ड़ा. अरुûण कुमार द्विवेदी के भाई के इस्तीफा को कार्य परिषद की मंजरी की प्रत्यासा में स्वीकार कर लिया है। मामला राजनीतिक होने से अब पेचीदा होने लगा है। बहरहाल पूरे मामले में अब राजभवन ने दखल दे दी है और कुलपति को पक्ष रखने के लिए भी बुलाया गया है। पूरे मामले की बखिया उधेड़़ कर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है‚ और कई तरह की जांच की मांग भी उठने लगी है। ऐसे में अब इस्तीफा के बाद भी मुद्’ा शांत होता नहीं दिख रहा है॥। दव्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफाः ड़ा. अरुûण कुमार॥ दराजभवन ने कुलपति व चयन समिति को किया तलब॥

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *