कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोग अपने घरो में कैद हैं। ऐसे लोगों को किताबों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने नई मुहिम शुरू की है। एनबीटी अपनी चुनिंदा पुस्तकों को मुफ्त में डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है।
लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहें, इसके लिए एनबीटी ने ‘स्टे होम इंडिया विथ बुक्स’ नाम से अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को चुनिंदा किताबों की पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है। एनबीटी के एक अधिकारी ने बताया कि एनबीटी की वेबसाइट nbtindia.gov.in से किताबों को डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यहां पर 115 किताबें हैं। अगले एक-दो दिनों में यहां पर 100 और किताबें मुहैया कराई जाएंगी।
एनबीटी ने खासतौर पर बच्चों को पसंद आने वाली किताबें उपलब्ध कराई हैं, क्योंकि इतने लंबे समय तक चलने वाले लॉकडाउन के दौरान बच्चे बोरियत महसूस करते हैं और चिड़चिड़े होने लगते हैं।