Friday, March 29, 2024
Secondary Education

राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होगा

यूपी सरकार द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय को राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की अनुमति मिल गई है। सरकार ने 29 जुलाई को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस साल बीएड प्रवेश परीक्षा में 4.31 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बीएड का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी होगा और 14 सितंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जाने वाली इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए शासनादेश जारी हो चुका है। 7 जुलाई तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। यह परीक्षा शासकीय महाविद्यायों व विद्यालयों में ही कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। परीक्षा केंद्रों का सेनेटाइज किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में परीक्षा के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए एक संयुक्त समिति गठित करने का आदेश दिया गया है।  परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एक सैनिटाइजेशन प्रभारी नियुक्त होगा। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों और कर्मचारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। इससे पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

Ensuring the compliance of guidelines issued in the light of Covid-19 infection by the Government of Uttar Pradesh via letter no-3/2020/697/ 2020-16 (11) / 2014 TC 0-3, dated 19-06-2020, the Joint Entrance Examination of B.Ed has been scheduled to be held on 29 July 2020. Earlier this examination was to be held on 08 April 2020, deferred to 22 April 2020 due to Covid-19. 1,10,000 candidates have selected new centers by opting for change of center. Based on this information, it is being analyzed that more centers should be established in the interest of students to protect against Covid-19.
Lucknow university press Note 21 June

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *