रणवीर सिंह लॉन्च की ऑनलाइन एज्युकेशन एप। ‘एड्यूऔरा’ से घर बैठे हो सकेगी पढ़ाई।

हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह देश के सबसे बड़े सेलेब्रिटी ब्रांड अंबेसडर में से एक हैं। उनकी फिल्में लगातार करोड़ों की कमाई के रिकॉर्ड बना रही हैं। दर्शक भी उनकी आगामी फिल्मों ‘83’ और ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर बेताब हैं। रणवीर सिंह ने अपनी छवि एक जिम्मेदार इंसान की बनाई है और तभी तो वह जिस ब्रांड के साथ जुड़ते हैं, उसकी क्वालिटी पर लोग तुरंत भरोसा कर लेते हैं। रणवीर ने अब लोगों को घर बैठे शिक्षा मुहैया कराने का बीड़ी उठाया है और ये काम करने के लिए उनके साथ जुड़ी है ‘एड्यूऔरा’ की कुशल, काबिल और प्रशिक्षित टीम।

‘एड्यूऔरा’ एक प्रीमियम डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इसकी संस्थापक और सीईओ हैं आकांक्षा चतुर्वेदी। एक लीडर के तौर पर आकांक्षा इसे देश के घर घर तक पहुंचाना चाहती हैं। इस ऐप का मकसद विश्व स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर भारत के हर कोने में किफायती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। ‘एड्यूऔरा’ को इस मामले में बढ़त मिली है इसके नंबर वन देसी ओटीटी ऐप ZEE5 के साथ जुड़ने से।
शिक्षा और मनोरंजन को लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘एड्यूऔरा’ की ZEE5 के साथ रणनीतिक साझेदारी है। जी5 की देश भर में 7.50 करोड़ घरों तक सीधी पहुंच है। एड्यूऔरा का एजुकेशनल कंटेंट देश में प्रचलित नौ बोर्ड्स के पाठ्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी में कवर करता है। ये एप्लिकेशन कक्षा छह से 10 के छात्रों को चार महत्वपूर्ण विषयों में कंटेंट मुहैया कराता है जो हैं, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान।

इस बारे में ‘एड्यूऔरा’ के ब्रांड अंबेसडर रणवीर सिंह कहते हैं, “जब आकांक्षा ने मुझे ‘एड्यूऔरा’ और शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के अपने नजरिए के बारे में बताया तो मुझे भी कुछ ऐसा करने का एहसास हुआ। ‘एड्यूऔरा’ इस देश में हर बच्चे को अपना भाग्य बनाने और छा जाने की आजादी देगा। भारत में हर बच्चे को अगर सही शिक्षा मिलती है तो वह सभी कठिनाइयों को पार कर अपनी आकांक्षाओं को पूरा जरूर कर पाएंगे। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं और मैं ‘एड्यूऔरा’ को उनके मिशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *