उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के लिए कई बड़े एलान कर रही है. इसी क्रम में सरकार मेडिकल शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र भी बढ़ाने जा रही हैं. जल्द ही इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. जिसके बाद मेडिकल शिक्षक 70 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे. इससे पहले सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष थी.
सरकार का मानना है कि ऐसा करने से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. किंग जार्ज मेडिकल विवि की कार्य परिषद् द्वारा इसे पहले मंजूरी दी जा चुकी है. आपको बता दें कि यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है.
AdvertisingAdvertising
ऐसे में इन कॉलेजों को मान्यता लेने के लिए 51 शिक्षकों की जरूरत होगी. वहीं, प्रदेश कई मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत शिक्षकों की सीट खाली है. अगर रिटायरमेंट का आयु बढ़ेगी तो नए शिक्षकों के तैयार होने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि केजीएमयू में अकेले करीब 600 पद खाली हैं.