मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में दस वर्ष से कम आयु वाले अनेक विद्यार्थी पढ़ते हैं। उनके जीवन की सुरक्षा हो और पढ़ाई भी बाधित न हो। ई-लर्निंग के माध्यम से उनकी पढ़ाई जारी रखी जा सकती है। विद्या भारती की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण स्वदेशी संसाधनों से युक्त इस एप के जरिए संस्थान के सभी 1088 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में पक्कीबाग विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। इस अवसर पर विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतींद्र जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ.जय प्रताप सिंह, विशिष्ट कार्यक्रम संयोजक व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा भी उपस्थित थे।
Related Posts
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में।

हम प्रबंधन और सरकार पर तदर्थ शिक्षकों का बोझ नहीं डाल सकते।
हमने राज्य सरकार द्वारा दायर हलफनामे का अध्ययन किया है। पैरा 8 के अनुसार, 1446 तदर्थ शिक्षकों ने प्रशिक्षित स्नातक…
इंतजार कर रहे हैं. यूपीटीईटी उत्तर कुंजी 27 जनवरी को होगी जारी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) का आयोजन 23 जनवरी यानी कल किया गया था.…