कमिश्नर डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अपर नगर आयÙक्त‚ जेडी एजूकेशन व एडी बेसिक के साथ आयÙक्त सभागार में प्राथमिक /उच्च प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पढ़ाई में गÙणवत्ता व स्कूली बच्चों की मूलभूत सÙविधाओं को लेकर मास्टर प्लान प्राथमिकता के आधार बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी दिये। ॥ उन्होंने कहा कि शौचालय बालक‚ शौचालय बालिका‚ शौचालय दिव्यांग‚ जलापूर्ति‚ शौचालय का टायलीकरण‚ हैण्डवॉश स्टेशन‚ स्वच्छ पेयजल‚ फर्श का टायलीकरण‚ रसोई का रखरखाव‚ ब्लैक बोर्ड‚ स्कूल की रंगाई पÙताई‚ बैठनेकी व्यवस्था‚ फर्नीचर‚ आवागमन का मार्ग‚ दिव्यांगो के लिए रैंप‚ बाउन्ड्री वॉल‚ विद्यÙतीकरण‚ खेलकूद‚ का समयानÙसार स्मार्ट क्लास आदि आवश्यक चीजों पर गम्भीरता से ले। उन्होंने कहा कि कायाकल्प के अन्तर्गत शहर के पिछड़े क्षेत्रों में सÙoढ़ीकरण हो ताकि स्लम एरिया के बच्चे भी गÙणवत्तायÙक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। ॥ फील्ड में कचरा उठाने वाली गाडि़यों की संख्या बढ़ाने के निर्देशः मण्डलायÙक्त डा. रौशन जैकब ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयन्त्र शिवरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अपशिष्ट पदाथोंर् से कंपोजिट (खाद) मशीनों के के जरिये बनते देखा। कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की सभी गाडियों में बीटीएस लगी होनी चाहिए और शहर में ऐसी मशीनों के साथ कार्य करें कि शहर जीरों डम्प पर चले और जल्द से जल्द शहर के खÙले डम्प समाप्त हो और डोर टू डोर समय से कूड़ा उठाये‚ पब्लिक को दिखना चाहिए॥।
Related Posts
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद का आदेश
Allahabad High CourtMahesh Narayan And Others vs State Of U.P. And Others on 19 December, 2019Bench: Neeraj Tiwari HIGH COURT…
प्राथमिक शिक्षकों की सर्विस बुक होगी ऑनलाइन
जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की मूल सेवा पुस्तिका ह्यूमेन रिसोर्स…
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में मनमानी नहीं चलेगी
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में मनमानी नहीं चलेगी। कक्ष…