जिले के राजकीय विद्यालयों की खेल सामग्री के लिए पैसा आवंटित हो चुका झांसी। जिले के राजकीय विद्यालयों की खेल सामग्री के लिए पैसा आवंटित हो चुका है। तीन साल बाद परिषद द्वारा विद्यालयों में क्रीड़ा सामग्री के खरीदे जाने के लिए पैसा भेजा गया है।
विद्यार्थियों की क्रीड़ा से संबंधित सामग्री जैसे क्रिकेट मैट, बालीबाल, बास्केटबाल आदि की खरीद के लिए 25 हजार रुपये प्रति विद्यालय के अनुसार बजट आ चुका है जिसे विद्यालयों तक पहुंचाया जा चुका है। हालांकि इस बार परिषद ने विद्यालयों को इस सामग्री की खरीददारी के लिए बंधित कर दिया है।सभी विद्यालयों को वेबसाइट और ई-मेल आईडी बनाई जा रही इस वर्ष सभी विद्यालय जैम पोर्टल के तहत हो सामग्री को खरीद सकते हैं। अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद ही जम पोर्टल से खरीद करता रहा है। लेकिन इस वर्ष से माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिए भी जैम पोर्टल अनिवार्य कर दिया गया है।