पंजीकरण व परीक्षाओं की आवेदन तिथि २० तक बढेगी प्रयागराज। यूपी बोर्ड़ में कक्षा ९ एवं ११ में पंजीकरण कराने व वर्ष २०२२ की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की तिथि २० नवम्बर तक दी गयी है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुनः एक बार बोर्ड़ने अवसर दिया है।॥ यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बुधवार को बताया कि वर्ष २०२२ की कक्षा १० एवं १२ में सम्मिलित होने वाले वे परीक्षार्थी जो अक्टूबर–नवम्बर‚ २०२१ में आयोजित अंक सुधार परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गये हैं‚ पुनः आवेदन कर सकते हैं। वर्ष २०२१ की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को छोडÃकर वर्ष २०२१ की मुख्य परीक्षा की समस्त श्रेणियों के परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार एक अथवा एक से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं‚ तो उन्हें अंक सुधार का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है॥। इनके आवेदन निःशुल्क लिये जायेंगे। इन परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंक पत्र वर्ष २०२१ का ही प्रदान किया जायेगा। सचिव ने कहा कि जो परीक्षार्थी १६ नवम्बर‚ २०२१ को घोषित अंक सुधार परीक्षाफल में उत्तीर्ण घोषित हो गये हैं‚ उन्हें पुनः अवसर नहीं दिया गया है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी कक्षा १० एवं १२ में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भर दें तथा कक्षा १० की परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी कक्षा ११ में अपना पंजीकरण २० नवम्बर तक अवश्य करा लें॥।
Related Posts
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 31/03/2019 तक एवं 31/04/2019 से 30/03/2020 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जीपीएफ, सामूहिक बीमा, पेंशन आदि से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में अपर शिक्षा निदेशक का आदेश
आजमगढ़ के २० मदरसों में फर्जी नियÙक्तियों के मामले में एसआईटी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय
लखनऊ (एसएनबी)। आजमगढ़ के २० मदरसों में फर्जी नियÙक्तियों के मामले में एसआईटी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार और…
KVS केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उपायुक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।
KVS केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उपायुक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। पद का विवरण :- पद का नाम …