पंजीकरण व परीक्षाओं की आवेदन तिथि २० तक बढेगी प्रयागराज। यूपी बोर्ड़ में कक्षा ९ एवं ११ में पंजीकरण कराने व वर्ष २०२२ की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की तिथि २० नवम्बर तक दी गयी है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुनः एक बार बोर्ड़ने अवसर दिया है।॥ यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बुधवार को बताया कि वर्ष २०२२ की कक्षा १० एवं १२ में सम्मिलित होने वाले वे परीक्षार्थी जो अक्टूबर–नवम्बर‚ २०२१ में आयोजित अंक सुधार परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गये हैं‚ पुनः आवेदन कर सकते हैं। वर्ष २०२१ की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को छोडÃकर वर्ष २०२१ की मुख्य परीक्षा की समस्त श्रेणियों के परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार एक अथवा एक से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं‚ तो उन्हें अंक सुधार का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है॥। इनके आवेदन निःशुल्क लिये जायेंगे। इन परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंक पत्र वर्ष २०२१ का ही प्रदान किया जायेगा। सचिव ने कहा कि जो परीक्षार्थी १६ नवम्बर‚ २०२१ को घोषित अंक सुधार परीक्षाफल में उत्तीर्ण घोषित हो गये हैं‚ उन्हें पुनः अवसर नहीं दिया गया है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी कक्षा १० एवं १२ में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भर दें तथा कक्षा १० की परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी कक्षा ११ में अपना पंजीकरण २० नवम्बर तक अवश्य करा लें॥।
Related Posts
उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा (कठिनाइयों को दूर करना) (षष्ठम) आदेश, 1977
उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा (कठिनाइयों को दूर करना) (षष्ठम) आदेश, 1977 ___संख्या मा०/316/पन्द्रह-7-772(3)/1977 शिक्षा (7) अनुभाग लखनऊ : दिनांक : 21 जनवरी, 1977…
आज से माध्यमिक स्कूलों में शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई
स्कूलों में साढ़े आठ घंटे तक रोके जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ–संघर्ष मोर्चा शिक्षकों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण प्रदर्शन किया।
स्कूलों में साढ़ेø आठ घंटे तक रोके जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर…