प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ
एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ प्रकाश
यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का
प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक स्कूल
शिक्षा विजय किरण आनंद से मिलकर
बेसिक शिक्षा एवं अशासकीय सहायता
प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एडेड में
स्थानांतरण सहित अन्य समस्याओं के
संदर्भ में विस्तार से वार्ता किया। उच्च
न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के क्रम
में ऑनलाइन स्थानांतरण की सूची
निर्गत करने को लेकर ज्ञापन सौपा और
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की
अन्य समस्याओं को लेकर भी विस्तार
से चर्चा हुई। उप्र मा. शिक्षक संघ
एकजुट के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश
यादव ने बताया कि अशासकीय
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में
शिक्षकों और प्रधानाचार्य के ऑनलाइन
स्थानांतरण प्रक्रिया जुलाई 2021 में
शुरू की गई थी परंतु उच्च न्यायालय
द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में यह
प्रक्रिया रोक दी गई थी। उच्च
न्यायालय न्यायालय ने 11 मई 2023
को आदेश पारित करके तीन माह के
भीतर स्थानांतरण सूची निर्गत करते हुए
शिक्षकों और प्रधानाचार्य को कार्यभार
ग्रहण कराने के लिए निर्देशित किया है।
शिक्षकों और प्रधानाचार्य की ऑनलाइन
स्थानांतरण की सूची जारी नहीं की गई
है। उन्होंने कहा कि सूची जारी करने
और जून माह में ही शिक्षकों का
कार्यभार ग्रहण करवा कर नए सत्र से
विद्यालयों में प्रधानाचार्य व अध्यापकों
की नियुक्ति सहित तमाम मुद्दों पर बात
हुई। अशासकीय विद्यालयों के
प्रांतीयकरण सिटीजन चार्टर लंबित
एरियर का भुगतान की प्रक्रिया शुरू
करने और समाधान के लिए शिक्षा
महानिदेशक विजय किरन आनंद की
तरफ से आश्वासन दिया गया है कि
शिक्षकों के तबादले की तैयारियां शुरू
हो गयी है जिसके विस्तार से शीघ्र
जानकारी दी जायेगी। उन्होंने एकजुट के
संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव को
आश्वस्त किया है कि शिक्षकों की अन्य
समस्याओं का शीघ्र निस्तारण
प्राथमिकता पर किया जायेगा।