माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने रुके हुए वेतन भुगतान हेतु जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से नियुक्त शिक्षको व कर्मचारियों को विगत माह मई व जून का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जबकि जुलाई माह भी लगभग आधा बीत ही चुका है, वेतन न मिलने से कर्मचारी भुखमरी से गुजर रहे हैं, व मानसिक रूप से परेशान हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट व अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवम अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी से मिलकर वेतन भुगतान हेतु दिया ज्ञापन और चेतावनी दिया कि यदि 20जुलाई तक वेतन भुगतान नहीं किया गया तो माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट व अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा एवम अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा संयुक्त रूप से 21जुलाई से अनवरत धरना प्रदर्शन करेगा

इस अवसर पर संदीप पटेल मंडल अध्यक्ष अटेवा , प्रमोद वर्मा जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, रवीन्द्र कुमार ग्रेसियस मण्डल अध्यक्ष एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा, राम बली त्रिशरण जिला अध्यक्ष अटेवा , राजित राम जिला मंत्री शिक्षक महासभा, संजय प्रजापति, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, राम नरेश, राम सागर, राजीव राव, सुरेश कुमार, संदीप शुक्ला, मनोज निषाद, अरुण कुमार यादव, राम चेत,अखिलेश कुमार, कमल नारायण,कैलाश सिद्धार्थ आदि लोग उपस्थित रहे