उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा नौवीं की अंतिम परीक्षा 2021-22 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। नए पैटर्न के तहत, 30 फीसदी थ्योरी प्रश्न (70 में से 20 प्रश्न) बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। बोर्ड ने संदर्भ के लिए एक सैम्पल ओएमआर शीट भी जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर नोटिस देख सकते हैं।
आधिकारिक आधिसूचना के मुताबिक अन्य 70 फीसदी (50 प्रश्नों) का उत्तर वर्णनात्मक प्रारूप में देना होगा। इनमें हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स (HOTS) पर आधारित प्रश्न भी शामिल होंगे। वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को अलग उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कक्षा नौवीं के लिए अर्ध-वार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं दोनों में परीक्षा पैटर्न का पालन किया जाएगा। अर्ध-वार्षिक सिद्धांत परीक्षा 70 अंकों (20 एमसीक्यू + 50 वर्णनात्मक प्रश्न) की होगी। इसी तरह वार्षिक परीक्षा भी इसी पैटर्न में आयोजित की जाएगी। आंतरिक मूल्यांकन के लिए कुल 30 अंक आवंटित किए जाएंगे। अंतिम परिणाम 170 (70+70+30) में से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी जबकि सैद्धांतिक परीक्षा नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। वहीं यूपीएमएसपी के एक बयान के अनुसार 2022 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी। जबकि थ्योरी परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह के लिए निर्धारित है और यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होंगे।
31 लाख अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी बोर्ड 2022 कक्षा 9वीं की परीक्षा के लिए 31,78,305 छात्रों ने पंजीकरण कराया है और 8 नवंबर तक 27,70,772 छात्रों ने कक्षा 10 यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। जहां 26,62,303 छात्रों ने कक्षा 11 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वहीं कुल 23,56,971 छात्रों ने सभी धाराओं से कक्षा 12 की परीक्षा 2022 यूपी बोर्ड के लिए आवेदन किया है।