स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी डीएम और बीएसए को जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मुख्य ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने जर्जर स्कूल भवनों को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में महानिदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि जर्जर भवतनों में विद्यार्थियों को प्रवेश न दिया जाए। अगर भवन जर्जर है तो स्कूल को ग्राम पंचायत या स्थानीय स्रोतों से भवन को व्यवस्था कर स्कूलों को बहां संचालित कराएं। उन्होंने बताया कि जिन भवतनों को ध्वस्त किया जाएगा उनकी जगह नए भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी मांगे जाएंगे। उन्होंने सभी डीएम और बीएसए से सात दिन में जर्जर स्कूल भवनों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है
Related Posts
प्रधानमंत्री जन विकास योजनान्तर्गत जनपदों के प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था हेतु धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में
प्राइमरी विभिन्न जनपदों के प्राइमरी स्कूलों में शासनादेशों में निहित व्यवस्थान्तर्गत फर्नीचर की व्यवस्था हेतु धनराशि की स्वीकृति की गयी थी, जिसके क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के आदेश दिनांक 27 मार्च, 2023 द्वारा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अंग्रेजी प्रवक्ता का पैनल जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा
जानिए सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के दाण्डिक प्रावधान
अस्पृश्यता भारत की प्रमुख समस्या रही है। भारतीय समाज जातियों में बंटा हुआ समाज है। जहां अलग-अलग जातियां निवास करती…