बीएड़ प्रवेश परीक्षा के टॉप टेन अभ्यर्थीः आशू राणा (लखनऊ)‚ एजाज अहमद (कुशीनगर)‚ अजं गौर (गोरखपुर)‚ सक्षम पटेरिया (महोबा)‚ अक्षय कुमार मिश्रा (सीतापुर)‚ उमेश कुमार (बिजनौर)‚ युवराज सिंह (हाथरस)‚ शिवम चतुर्वेदी (झांसी)‚ दिवेश कुमार पटेल (मिर्जापुर)‚ राघवेन्द्र सिंह (फर्रूखाबाद)ठ॥ बीएड़ प्रवेश परीक्षा टॉप फाइव महिला अभ्यर्थीः भावना मिश्रा (झांसी)‚ प्रज्ञा गुप्ता (उन्नाव)‚ कृतिका गुप्ता (गाजियाबाद)‚ अनमोल चौधरी (सहारनपुर)‚ निधि बंसल (बुलंदशहर)॥। पीसीएस बनना चाहते हैं बीएड टॉपर आशु राणा॥ लखन>। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले लखन> के आशु राणा पीसीएस बनना चाहते हैं। इसके लिए वह दो बार परीक्षा भी दे चुके हैं लेकिन कुछ कमी की वजह से चयन नहीं हो पाया। लिहाजा उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा दे दी। बी–ब्लॉक इंदिरा नगर के रहने वाले आशु राणा की प्रारंभिक शिक्षा करनैलगंज के एक गांव से हुई। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से १२वीं तक महानगर के मांट फोर्ट में पढ़ाई की। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी पटना से इले्ट्रिरकल से पढ़ाई करने के बाद कर्नाटक में अवंती लनिÈग सेंटर में गणित के शिक्षक के तौर पर पढ़ा रहा था। इसके बाद नौकरी छोड़ एसएसबी की तैयारी की लेकिन आखिरी राउंड में चयन नहीं हुआ। दो बार पीसीएस भी दे चुका। वहां भी कुछ कमी रह गई इसलिए सोचा खुद भी पढूं और दूसरों को भी पढ़ा>ं। इसके लिए बीएड प्रवेश परीक्षा दी। उम्मीद नहीं थी कि टाप करूंगा। पढ़ाई के साथ–साथ पीसीएस की तैयारी भी करता रहूंगा ताकि एक रास्ता खुला रहे। पापा राम चंद्र राणा उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं तथा माता ईशना राणा गृहणी हैं। इनका छोटा भाई अंकित राणा बीटेक कर रहा है॥। लखन> विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकेंगे अपनी रैंकिंग‚ लखनऊ के आशु राणा ने किया टॉप॥ लखन> (एसएनबी)। लखन> विश्वविद्यालय द्वारा गत छह अगस्त २०२१ को आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड २०२१–२३ का परिणाम शुक्रवार २७ अगस्त २०२१ को अपराह्न घोषित किया गया। इस वर्ष ५‚९१‚३०५ पंजीकृत अभ्यर्थियों में से ५‚३३‚४५७ अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और रिकॉर्ड २० दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया‚ जबकि पिछले वर्ष ३‚५७‚७०१ अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने में २७ दिनों का समय लगा था। बीएड़ प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया है। इसी प्रकार कुशीनगर के एजाज अहमद दूसरे व गोरखपुर के अजय गौर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरी तरफ लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा पहले‚ उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता दूसरे व गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं॥। लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने लखन> विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लिंक क्लिक कर प्रवेश–परीक्षा परिणाम वेबसाईट पर प्रदर्शित होने का शुभारम्भ किया। इसके पूर्व राज्य समन्वयन समिति के सभी सदस्यों ने एक साथ परीक्षा परिणाम की साफ्ट–कापी प्रो. आलोक कुमार राय को हस्तगत की। तत्पश्चात यह प्रवेश परीक्षा परिणाम लखन> विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थी लखन> विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर लॉगिन करके (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्ताँक स्टेट रैंक कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रो. राय ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के चलते परीक्षा का सुरक्षित आयोजन एक बहुत बड़ी चुनौती थी। आयोजक टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी अभ्यर्थियों और परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों/ अधिकारियों/ कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये यह परीक्षा आयोजित करायी। प्रदेश के समस्त ७५ जनपदों में परीक्षा आयोजित करायी गयी। सभी १४७६ परीक्षा केन्द्र को कोरोना संक्रमण से बचाने की पूरी व्यवस्था की गयी थी॥। बीएड़ प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष कुल ५‚९१‚३०५ अभ्यर्थी पंजीकॅत हुए थे तथा प्रवेश परीक्षा परीक्षा में ५‚३३‚४५७ अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। ५७‚८४८ अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल सात अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये गये जिनका परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया है। कुल ५‚३२‚२०७ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में सम्मिलित हुए‚ जिनका परिणाम बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है। यह ५‚३२‚२०७ अभ्यर्थी काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अर्ह होंगे। इसके अतिरिक्त १‚२४३ अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा की किसी एक पाली में ही सम्मिलित हुए हैं‚ उनका परिणाम प्रदर्शित किया गया है। यह १‚२४३ अभ्यर्थी काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अनर्ह होंगे। ऑनलाइन आफ–कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण लखन> विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जायेगा॥। क्रैश हुई बीएड की साइट‚ नहीं दिखा रिजल्टः अपराह्न दो बजे के करीब जैसे ही लखन> विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया लखन> विश्वविद्यालय की वेबसाइट साइट क्रैश हो गई‚ जिसके चलते देर रात तक कोई भी परीक्षाफल नहीं देख सका। अभ्यर्थियों ने देर रात लगभग ११ बजे के बाद कुछ लोगों ने अपने परीक्षाफल देखने की बात कही है। उधर विवि के प्रवक्ता का कहना है कि नतीजे घोषित होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों ने एक साथ वेबसाइट खोल दी‚ जिससे लोड़ बढ़ø गया। उनका कहना है कि यह दिक्कत कुछ देर के लिए हुई‚ उसके बाद वेबसाइट ठीक हो गयी। ॥
Related Posts
आदर्श आचार संहिता के कारण अवरुद्ध पदोन्नति की प्रक्रिया पुनःगतिमान
आदर्श आचार संहिता के दौरान पदोन्नति आदेश निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में
यूपी में शुरू होगा ‘मिशन रोजगार’, 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य,
: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. युवाओं को नौकरी और सेवायोजन के काम को अभियान का रूप…
तकनीकी त्याग-पत्र एवं लियन सम्बन्धी नियम
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 17 अगस्त, 2016…