वाजिब फीस लेने तथा शिकायत करने वाले अभिभावकों के बच्चों का नाम ऑनलाइन क्लास से काटे जाने के विरोध में दर्जनों अभिभावकों ने गोमतीनगर स्थित स्टडी हॉल स्कूल का घेराव और प्रदर्शन किया। गोमती नगर स्थित स्टडी हॉल स्कूल के अभिभावकों की मांग थी कि स्कूल वाज़िब फीस ले क्योंकि अभिभावक के >पर दोहरी व्यय की समस्या आ रही है। अभिभावकों का कहना है कि आनलाइन क्लास के कारण स्कूल के >पर बच्चों के >पर वाला कोई भी व्यय नहीं हो रहा है‚ परंतÙ अभिभावक स्कूल को भी पैसे दे रहा है और उसका खर्चा स्वयं घर पर भी उठा रहा है‚ एक ओर महामारी के चलते कमाई भी कम हो गई और ऑनलाइन क्लास के चलते खर्चा बढ़ गया‚ स्कूल से न्याय की अपेक्षा रखते हÙए अभिभावक की मांग थी की वो ट्यूशन फीस ही लें‚ बिजली‚ लाइब्रेरी‚ स्पोर्ट्स‚ स्विमिंग पूल आदि के पैसे लेने का कोई औचित्य नहीं बनता । ॥ अभिभावकों का आरोप है कि शÙक्रवार को जब अभिभावक संघ स्कूल के सामने एकत्रित हÙआ‚ तब भी स्कूल प्रशासन स्वयं बात करने नहीं आया और पÙलिस को आगे कर दिया। अभिभावक संघ ने कहा स्कूल हमारे ग्रÙप के लोगों से एक साथ बात करने से कतरा रहा है। आज उनके पÙलिस बÙलाने और अकेले एक या दो से ही बात करने की जिद तो यह सूचक है कि स्कूल का मैनेजमेंट जो हमारे बच्चों को ‘यूनिटी इज स्ट्रेंथ‘ का पाठ पढ़ाते नहीं थकता है‚ वही आज अभिभावक की एकता से डर रहा है। अभी अभिभावक और स्कूल की बातचीत चल ही रही थी कि उतावला हो कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास में बच्चों को ब्लॉक कर दिया॥। अंत में अभी भी अभिभावक का निवेदन है कि स्कूल हमारे समÙह से इकaा मिले और बच्चों को ब्लॉक किया है उन्हें अनब्लॉक करे और एक अच्छे निष्कर्ष पर आए। कम से कम बच्चों को जो स्वयं शिक्षा दे रहा है उसका पालन तो करे। स्टाफ की सैलरी के बहाने भी पूरी फीस चार्ज करना बचकाना तर्क है‚ अगर स्कूल के खातों के ऑडिट कर लिया जाए तो स्टाफ की पूरे सैलरी और खर्चे निकालने के बाद स्कूल अपनी फीस में ५० से ६० प्रतिशत तक की छूट दे सकता है॥।
Related Posts
प्राथमिक शिक्षक को जेल और साठ लाख का जुर्माना
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षा विभाग में टीचर की नौकरी हथियाने वाले युवक को…
स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे चीज ऑनलाइन क्लास में यूनिफार्म करना जरूरी नहीं
नयी शिक्षक भर्ती करे सरकार- बीटीसीड़ीएलएड़ प्रशिक्षु
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरने के बाद विधान भवन के समक्ष किया प्रदर्शन‚ पुलिस ने खदेड़़ा॥ लखनऊ (एसएनबी)। बीटीसीड़ीएलएड़ प्रशिक्षुओं ने…