फेल छात्रों को पास की हूबहू फर्जी मार्कशीट बनाकर रुûपए कमाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सरगना का भतीजा व तीन अन्य अभियुक्त फरार हैं। यह गिरोह अब तक ६०० फेल छात्रों को पास करा चुका है। इन फर्जी मार्कशीट के जरिए कई छात्रों ने आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला तक ले लिया है। पुलिस ने १८० फर्जी मार्कशीट‚ विभिzा शैक्षिक संस्थानों के १७ मुहर‚ इंकपैड‚ सीपीयू‚ प्रिंटर‚ डाटा केबिल‚ २० सादा मोटा कागज बरामद किया है। पुलिस ने छात्रों का डेटा संबंधित रजिस्टर भी जब्त किया है। यह जानकारी एडीसीपी पूर्वी ने दी। ॥ एडीसीपी पूर्वी अब्दुल कासिम आब्दी ने बताया कि फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाला यह गिरोह स्टेट बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन‚ बोर्ड ऑफ हॉयर एजुकेशन दिल्ली‚ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल‚ महाकौशल आयुर्वेदिक बोर्ड जबलपुर‚ राजकीय इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग लखन>‚ नेशनल नसिंर्ग एंड मिडवाइफरी काउंसिल ऑफ इण्डिया जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों का हूबहू मार्कशीट तैयार करता था। इन शैक्षिक संस्थाओं के १८० मार्कशीट पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस अब इन जाली सर्टिफिकेट की हकीकत जानने में जुटी है। बीते ६ साल से यह गिरोह यूपी सहित अन्य प्रदेशों में सक्रिय था। राजकीय मुक्त विद्यायल शिक्षा संस्थान के नाम से यह गिरोह अपना कारोबार करता था। पुलिस को जानकारी मिली है कि बीते ६ वषोंर् में यह गिरोह ६०० फेल छात्रों को पास का हूबहू मार्कशीट तैयार कर चुका है। एक मार्कशीट बनाने के लिए वे छात्रों से २५ हजार »पये लेते थे। एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के नाम मनीष प्रताप सिंह (५४) पुत्र राम किशन सिंह निवासी ग्राम राजपुर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा है। यह यहां पुराना किला थाना हुसैनगंज में रहता था। मनीष इस गिरोह का सरगना है। वहीं सी–१४० सेक्टर–१२२ थाना सेक्टर–७१ नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी गोविंद अग्रवाल (३६) पुत्र मिश्रीलाल व १७६ पुराना किला थाना हुसैनगंज का रहने वाला अमित सिसौदिया (२८) पुत्र स्व. चन्द्रपाल मूलरूप से ग्राम बसही बुजुर्ग थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा का रहने वाला है। ये दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। एडीसीपी पूर्वी ने यह भी बताया कि इसके तीन अन्य सहयोगी नकुल पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गाजीपुर थाना गाजीपुर जिला गाजियाबाद। समरीन खान निवासी कसाईबाड़ा लाटूश रोड अमीनाबाद लखन> व हलीम खान निवासी विकास दीप बिल्डिंग के पास थाना हुसैनगंज लखन> अभी फरार हैं॥। सरगना सहित गिरोह के तीन सदस्यों को चिनहट पुलिस ने किया गिरफ्तार॥ १८० फर्जी मार्कशीट‚ १७ मुहर सहित अन्य सामग्री बरामद ॥ सरगना का सहयोग करने वाला उसका भतीजा व तीन अन्य फरार ॥ प्रतिष्ठित संस्थानों के ६०० फेल छात्रों को पास करा चुका है गिरोह ॥