प्रधानाचार्य भर्ती-2013 में आवेदकों के आवेदन पत्रों के सत्यापन में भी गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर मंडल के अभ्यर्थी लवकुश सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर आवेदन पत्र के अनुसार आनलाइन शुद्ध अंकित किए जाने की मांग की है।
बताया है कि उनका आवेदन पत्र आनलाइन नहीं दिख रहा था। चयन बोर्ड के वाट्सएप नंबर पर समस्या लिखकर भेजी तो कानपुर मंडल का कंट्रोल नंबर दिया गया। इसके बाद साइबर कैफे पर उन्होंने आवेदन पत्र खुलवाया तो उसमें अनुभव छह वर्ष अंकित कर लाक कर दिया था, जबकि दावा है कि वह 17 वर्ष का अनुभव रखते हैं।